[ad_1]
Moody’s Rating For India: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग पर बड़ा एलान किया है. मूडीज ने आज भारत की रेटिंग Baa3 पर बरकरार रखी है और देश का आउटलुक स्टेबल यानी स्थिर रखा है. मूडीज ने साफ तौर पर कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर काफी तेजी से विकास करेगी. हालांकि मूडीज ने ये भी कहा है कि पिछले 7 से 10 सालों में भारत की संभावित आर्थिक प्रगति की दर में कमी देखी गई है.
भारत के लिए कैसी है ये खबर
हालांकि ये खबर भारत के लिए मिलीजुली कही जा सकती है क्योंकि इससे पहले भी मूडीज ने भारत को स्टेबल आउटलुक ( Stable Outlook) के साथ Baa3 रेटिंग दी हुई है जो निवेश का सबसे निचला ग्रेड है. इस बार भी मूडीज ने भारत के लिए क्रेडिट रेटिंग में बदलाव ना करते हुए इसे सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बताया है. किसी भी देश की रेटिंग पर उस देश में आने वाले विदेशी निवेश निर्भर करता है. विदेशी निवेशक उसी को देखकर निवेश बढ़ाते हैं. साथ ही विदेशी से लिए जाने वाले कर्झ की ब्याज दरें उस पर निर्भर करती है.
16 जून को भारत सरकार के साथ हुई थी मूडीज की बैठक
भारत सरकार ने 16 जून को ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इवेस्टर्स सर्विस के साथ बैठक में इसके रेटिंग देने के तौर तरीकों को लेकर सवाल खड़े किए थे. देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन की अध्यक्षता में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने 16 जून को दिल्ली में भारत की रेटिंग को बढ़ाने को लेकर मूडीज के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. इसमें भारतीय अधिकारियों ने रेटिंग बढ़ाने की मांग को रखते हुए मजबूती के साथ अपने पक्ष को रखा था. हालांकि आज मूडीज के भारत की क्रेडिट रेटिंग पर दिए गए फैसले से साफ है कि इस बैठक के बाद भी मूडीज ने अपना फैसला नहीं बदला है.
मई 2023 में मूडीज भारत के लिए जता चुका है अच्छी आशा
हालांकि मूडीज इससे पहले मई 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर भी दे चुका है. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में ये जानकारी दी थी कि साल 2022 में भारत की जीडीपी 3.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा रही है और आने वाले पांच वर्षों तक इंडियन इकोनॉमी जी20 समूह के देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रहने वाली है.
ये भी पढ़ें
Adani Stocks Closing: अडानी समूह के सभी 10 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद, अडानी ग्रीन एनर्जी बना सिरमौर
[ad_2]
Source link