IND vs WI: बारबाडोस वनडे में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, महज 181 रनों पर सिमटी पूरी टीम

[ad_1]

IND vs WI, 1st Inning Highlights: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय पारी 181 रनों पर सिमट गई है. इस तरह मेजबान वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए महज ईशान किशन पचास रनों का आंकड़ा पार कर सके. ईशान किशन ने 55 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.

बहरहाल, वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य है. भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस तरह वेस्टइंडीज टीम मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो…

ईशान किशन के अलावा शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 34 रन बनाए. जबकि संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव क्रमशः 9, 1, 7 और 24 रन बनाकर चलते बने.

ऐसा रहा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो रोमरियो शेफर्ड और अल्जारी जोसेफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रोमरियो शेफर्ड और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट झटके. जबकि गुदाकेश मोती ने 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा जेडन सील्स और यानिक करियाह को 1-1 कामयाबी मिली.

वहीं, इस मैच में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी है. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को आजमाया गया, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया.संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 9 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल 8 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2500 रन, ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

Watch: MS Dhoni के साथ फ्लाइट में एयर होस्टेस ने किया कुछ ऐसा! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *