IND vs WI: पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट की जगह इन खिलाड़ियों को मिला मौका? जानें

[ad_1]

IND vs WI Playing XI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.

संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मिला मौका

भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल पर दांव खेला है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल होंगे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी आएंगे. इस प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर होंगे.

भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर उमरान मलिक और मुकेश कुमार पर भरोसा जताया है. वहीं, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के सामने कितने रनों का लक्ष्य रखती है?

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ और जेडेन सील्स

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: दूसरे वनडे से बाहर हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कारण

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे पर छाए काले बादल, बारिश को लेकर पढ़ें ताजा अपडेट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *