IND vs WI: उमरान मलिक बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन इस मामले में हो रही है चूक…

[ad_1]

Brian Lara On Umran Malik: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उमरान मलिक को कहां काम करने की जरूरत है. ब्रायन लारा ने कहा कि उमरान मलिक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को अपनी कुछ कमियों पर काम करना होगा. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के मुताबिक, उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाज हो होंगे, लेकिन उन्हें यह बात जेहन में बिठा लेना चाहिए कि आप महज अपनी स्पीड से अच्छे खिलाड़ियों को परेशान नहीं कर सकते हैं.

ब्रायन लारा ने बताया उमरान मलिक को कहां काम करने की जरूरत है?

ब्रायन लारा ने कहा कि उमरान मलिक की स्पीड शानदार है, लेकिन आप महज अपनी स्पीड के दम पर वर्ल्ड कप बड़े खिलाड़ियों को परेशान नहीं कप पाएंगे. आपके अंदर गेंद के साथ कुछ खास करने की काबिलियत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि हालात के मुताबिक कैसे ढ़लना है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर उमरान मलिक इन बारीकियों को सीख लेते हैं, तो वह शानदार विकल्प साबित हो सकेत हैं.

मियामी में खेला जाएगा सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला…

गौरतलब है कि उमरान मलिक भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. इस वक्त टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम 3 टी20 मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला 12 अगस्त को मियामी में खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: संजू सैमसन पर बुरी तरह से भड़के दानिश कनेरिया, बोले- नहीं मिलने चाहिए और मौके

PCB: बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में कर रहे हैं कमाल की कैप्टेंसी, पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर का दावा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *