IND vs SL: क्या वानखेड़े में बनेगा रनों का पहाड़ या गेंदबाजों को मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

[ad_1]

IND vs SL Playing 11, Pitch Report & Live Streaming: गुरूवार को भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. लेकिन वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या गेंदबाजों को मदद मिलेगी? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि वानखेड़े की विकेट पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. वानखेड़े की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है. यानि, जिस प्लेइंग 11 के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया था, तकरीबन वहीं प्लेइंग 11 श्रीलंका के खिलाफ होगी.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग 11-

दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, कसून राजिथा और दुष्मंता चमीरा

कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. दरअसल, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

SA vs NZ: न्यूजीलैंड को हराने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा बोले- ‘अगर हम सेमीफाइनल में पहुंच गए तो…’

World Cup 2023: इंग्लैंड को झटके लगने का दौर जारी, वर्ल्ड कप के बीच स्टार क्रिकेटर ने संन्यास का एलान किया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *