[ad_1]
KL Rahul Viral Photo: भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि, इससे पहले टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. बहरहाल, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए केएल राहुल जमकर पसीना बहा रहे हैं.
नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं केएल राहुल…
सोशल मीडिया पर केएल राहुल की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. वहीं, इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का हिस्सा केएल राहुल नहीं थे.
Captain KL Rahul is working hard ahead of the South Africa ODI series. [Abhishek Jain] pic.twitter.com/t2iHkeVWX5
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2023
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल क्या है?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाना है. इसके बाद 21 दिसंबर को पार्ल में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. पहला वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन सीरीज के आखिरी दोनों मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, और दीपक चाहर
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link