IND vs SA: रोहित-विराट और गिल जो ना कर सके! भारत के इन 3 खिलाड़ियों ने कर दिखाया

[ad_1]

India Tour Of South Africa: भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों की इंट्री हुई है, जबकि खराब प्रदर्शन के कारण कई खिलाड़ियों की छुट्टी हुई. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर को तीनों फॉर्मेट की टीम में चुना गया है. दरअसल, जो काम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं सके, अब इन तीनों ने कर दिखाया है.

इन खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट के लिए चुना गया

इससे पहले तक शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 खेल रहे थे, यानि वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन साउथ अफ्रीकी दौरे पर शुभमन गिल वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ दौरे पर तीनों फॉर्मेट में खेलते दिख सकते हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए चुने गए हैं. यानि, ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीकी दौरे पर जलवा दिखाएंगे ये खिलाड़ी…

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार का हालिया प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं, पिछले दिनों वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने शानदार खेल का नजारा पेश किया था. आईपीएल में मुकेश कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की. इसके बाद मुकेश कुमार की भारतीय टीम में इंट्री हुई. भारतीय टीम के लिए मुकेश कुमार लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें-

Rahul Tewatia: विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है इस खिलाड़ी का बल्ला, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में इंट्री

Mohammed Shami: लिमिडेट ओवर टीम का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी! लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *