IND vs SA: भारत की विशाल जीत और बनते बिगड़ते टीम रिकॉर्ड्स; 5 बेहद खास आंकड़े

[ad_1]

ODIs Team Records: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (5 नवंबर) को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के अंतर से हराया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रन जड़े, जवाब में प्रोटियाज टीम महज 83 रन पर ढेर हो गई. भारत की इस विशाल जीत के चलते वनडे क्रिकेट इतिहास के कुछ अहम रिकॉर्ड टूटे और कुछ नए रिकॉर्ड बने. यहां कुछ रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुडे़ हुए हैं तो कुछ टीम इंडिया के संबंध में हैं. ये रिकॉर्ड्स क्या हैं? यहां जानें…

83: वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के खिलाफ यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. पहले नंबर पर श्रीलंका के 55 रन का स्कोर है, जो इसी वर्ल्ड कप में बना था. वर्ल्ड कप इतिहास में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं, वनडे इतिहास में यह प्रोटियाज टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है.

4: भारतीय टीम ने साल 2023 में चार बार अपनी विपक्षी टीम को 100 के अंदर ऑलआउट किया. वनडे इतिहास में एक साल में एक टीम द्वारा ऐसा पहली बार किया गया है.

138: टीम इंडिया के खिलाफ पिछले दो वनडे मैचों में विपक्षी टीमों का कुल योग 138 रन (श्रीलंका 55 + दक्षिण अफ्रीका 83) रहा. बैक टू बैक दो वनडे में किसी टीम के खिलाफ यह निम्नतम योग है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1992-93 में दो बैक टू बैक मैचों में पाकिस्तान को 81 और 71 रन (152 रन) पर ऑलआउट किया था.

243: यह दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार पाकिस्तान के खिलाफ साल 2002 में आई थी. तब वह 182 रन से हारी थी.

5: टीम इंडिया इस साल 5 बार वनडे मुकाबलों में 200+ के अंतर से जीती है. इससे पहले कोई भी टीम एक साल में तीन से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर सकी है.

यह भी पढ़ें…

World Cup Semi Final Scenario: न्यूजीलैंड अगर आखिरी मैच जीत जाए तो कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान? जानें समीकरण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *