IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? सामने आई फैंस…

[ad_1]

IND vs SA T20 Series: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. क्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे? बहरहाल, इस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करना नहीं चाहते, लेकिन बीसीसीआई उन्हें मनाने की कोशिश करेगी. दरअसल, बीसीसीआई चाहती है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करें.

भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी 3 टी20 मैचों की सीरीज…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें 12 दिसंबर को गकेबराहा में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच में 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में भारतीय टीम में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बरकरार है.

लंबे वक्त से टीम इंडिया के लिए टी20 नहीं खेल रहे रोहित-कोहली…

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार तकीबन साल भर पहले खेले थे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए टी20 खेलते नजर आए थे. इसके बाद से दोनों दिग्गज टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि वह अनिश्चितकाल तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करना चाहते हैं, इस कारण वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेलना नहीं चाहते.

ये भी पढ़ें-

Sanju Samson: संजू सैमसन ने CSK में शामिल होने का ऑफर ठुकराया? अश्विन ने बताया वायरल दावों की सच्चाई

PCB डायरेक्टर बनने के बाद हफीज ने इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को किया था कॉल, जानिए वापसी को लेकर क्या हुई बात

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *