IND vs SA: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने किए दो बदलाव, रजत पाटीदार को मिला डेब्यू का मौका;

[ad_1]

IND vs SA Playing: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ उतरी है. भारत के लिए रजत पाटीदार डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलवेन-

रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स और ब्यूरन हेंड्रिक्स

टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा?

टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने से हम असहज नहीं हैं. यह विकेट दोनों इनिंग में तकरीबन एक जैसी रहनी वाली है, पिच के स्वाभाव में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन तकरीबन 40 रनों के अंदर हमारे 5 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए. अगर हमारे बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत मिलती है तो फिर बड़े स्कोर में तब्दील करना होगा. मुझे लगता है कि यह विकेट पिछले मैच के मुकाबले बेहतर विकेट है.

केएल राहुल ने कहा कि रजत पाटीदार भारत के लिए वनडे डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Zimbabwe Cricket: प्रतिबंधित ड्रग ले रहे थे दो खिलाड़ी, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कर दिया सस्पेंड; सुनवाई पूरी होने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

IPL 2024: अगर टूर्नामेंट के बीच चोटिल हो गए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस, क्या फिर भी मिलेगा पूरा पैसा? जानें नियम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *