IND vs SA: टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग पर केएल राहुल का बयान, कहा- ‘बॉडी को संभालना आसान नहीं

[ad_1]

KL Rahul On Wicketkeeping: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल ने शतक बनाया. इसके अलावा केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करना आसान नहीं है. यह कहना है केएल राहुल का. हालांकि, केएल राहुल ने कहा कि वह धीरे-धीरे खुद को टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग के लिए ढ़ाल लेंगे. इस बल्लेबाज ने कहा कि यह विकेटकीपर के तौर पर मेरा पहला टेस्ट है. टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग का शरीर पर काफी असर होता है.

टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग पर केएल राहुल ने क्या कहा?

केएल राहुल कहते हैं कि मैंने कुछ फर्स्ट क्लास मैचों में विकेटकीपिंग की है. लेकिन मेरे लिए टेस्ट फॉर्मेट में कीपिंग करना चुनौती है. इस फॉर्मेट के लिए शरीर पर काम करना होगा. वहीं, इसके अलावा सेंचुरियन टेस्ट पर केएल राहुल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस विकेट पर बैटिंग करना आसान नहीं है, क्योंकि पिछले कई दिनों से विकेट कवर कर रखा गया था. बताते चलें कि सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 245 रनों पर सिमट गई.

केएल राहुल ने बनाया शतक

भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. केएल राहुल ने 101 रनों का योगदान दिया. केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. वहीं, खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 361 रन है. ओपनर डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रन बनाए. फिलहाल, मार्को यॉन्सेन और गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर हैं. मार्को यॉन्सेन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. गेराल्ड कोएट्जी 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ये भी पढ़ें-

Birthday Special: आईपीएल में धमाका करने से लेकर टीम इंडिया का ओपनर बनने तक, बेहद खास है यशस्वी का सफर

AUS vs PAK 3rd Day Highlights: पाकिस्तान ने की वापसी, लेकिन मार्श का कैच छोड़ना पड़ा महंगा; ऑस्ट्रेलिया को मिली 241 रन की बढ़त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *