IND vs SA: जडेजा और अश्विन दोनों को क्यों दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए?

[ad_1]

IND vs SA Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन के मैदान पर आमने-सामने होगी. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को आसानी से हरा दिया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब टीम इंडिया की नजरें केपटाउन टेस्ट पर है. लेकिन इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्यों होगी… क्या रवीन्द्र जडेजा की वापसी के बाद रवि अश्विन को हार बैठना होगा या फिर दोनों को खेलना चाहिए?

‘टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन हो’

खेल पत्रकार जीएस विवेक का मानना है कि भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर शामिल करने चाहिए. यानी, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन दोनों को होना चाहिए. जीएस विवेक कहते हैं कि आप कहेंगे 2 स्पिनर क्यों… लेकिन आपको जडेजा को बतौर बल्लेबाज देखना चाहिए, क्योंकि हमारे पास बेंच पर कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है. अगर प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर खेलते हैं तो फिर अच्छी लाइन और लेंग्थ से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सकता है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए रन बनना चुनौतीपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हालात चाहें जो हो, लेकिन शार्दुल ठाकुर की जगह रवीन्द्र जडेजा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना चाहिए.

केपटाउन टेस्ट के लिए जीएस विवेक की प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. लिहाजा, टीम इंडिया टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-

Shaheen Afridi: सबसे ज्यादा बॉल डालने के डालने में शाहीन अफरीदी का मुकाबला नहीं, शमी-सिराज तो टक्कर से बाहर

AUS vs PAK: सिडनी टेस्ट से शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक़ बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग-11 में जगह



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *