[ad_1]
Shubman Gill Stats: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. बहरहाल, केपटाउन में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की परीक्षा होगी. खासकर, भारतीय ओपनर शुभमन गिल पर निगाहें रहेंगी. दरअसल, शुभमन गिल का बल्ला लगातार खामोश रहा है. मसलन, यह युवा बल्लेबाज आलोचकों के निशाने पर है. ऐसा माना जा रहा है कि केपटाउन टेस्ट शुभमन गिल के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है.
अगर केपटाउन में फ्लॉप हुए तो फिर…
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल 2 रन बनाकर चलते बने. इस पारी में नांन्द्रे बर्गर ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. वहीं, इसके बाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शुभमन गिल का फ्लॉप शो देखने को मिला. सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस बार मार्को यॉन्सेन ने बोल्ड आउट किया. कई दिग्गजों का मानना है कि शुभमन गिल को केपटाउन टेस्ट में खुद को साबित करना होगा, वरना इसके बाद इस युवा खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ऐसा रहा है शुभमन गिल का करियर
वहीं, आंकड़ें बताते हैं कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन दमदार रहा है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में इस युवा बल्लेबाज ने निराश किया है. शुभमन गिल ने 44 वनडे मैचों में 61.38 की एवरेज और 103.46 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 13 मैचों में 145.12 की स्ट्राइक रेट और 26 की एवरेज से 312 रन बनाए हैं. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. शुभमन गिल ने 19 टेस्ट मैचों में 31.06 की एवरेज से 994 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में क्रमशः 6, 1 और 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link