IND vs SA: केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को कैसे मिलेगी विकेट?

[ad_1]

Allan Donald On IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इनिंग और 32 रनों से हरा दिया. केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों की रणनीति क्या होनी चाहिए? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने. एलन डोनाल्ड का मानना है कि केपटाउन की विकेट पर भारतीय गेंदबाजों को अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, पिच पर बल्लेबाजी आसान होती जाएगी. यानी, गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ती जाएंगी.

केपटाउन की पिच पर गेंदबाजों क्या करना होगा?

एलन डोनाल्ड के मुताबिक, केपटाउन की पिच पर गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ेंगी, लेकिन पहले 25-30 ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यानी, नई गेंद से गेंदबाजों के पास विकेट निकालने का मौका होगा. लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी. इसके बाद गेंदबाजों को अपनी वैरिएशन पर काम करना होगा. साथ ही एलन डोनाल्ड का मानना है कि केपटाउन की विकेट पर बतौर गेंदबाज आपको सब्र रखना होगा, क्योंकि विकेट आपके हिस्से आसानी से नहीं आने वाली है.

क्या केपटाउन में वापसी कर पाएगी टीम इंडिया?

बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया. इस टेस्ट में टीम इंडिया महज 3 दिनों में हार गई. साउथ अफ्रीका ने इनिंग और 32 रनों से आसान जीत दर्ज की. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: टीम इंडिया पर उठ रहे सवाल का रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया क्यों प्रैक्टिस मैच खेलना सही नहीं

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *