IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को तबाह करने के बाद क्या बोले मोहम्मद सिराज?

[ad_1]

Mohammed Siraj: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का ऐसा तूफान आया कि पूरी प्रोटियाज टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई. सिराज ने अपने 9 ओवर के पहले स्पेल में ही दक्षिण अफ्रीका को बिखेर दिया. उन्होंने अपने 9 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट झटके. इस दमदार गेंदबाजी के सहारे टीम केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है.

सिराज ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में एडन मारक्रम (2), डीन एल्गर (4), टोनी डीजॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वैरीन (15) और मार्को यान्सिन (0) को पवेलियन भेजा. यह उनके करियर का सबसे बेस्ट टेस्ट प्रदर्शन है. इस धाकड़ परफॉर्मेंस के बाद वह क्या कुछ बोले? यहां जानें..

सिराज कहते हैं, ‘पिछले टेस्ट के बाद मुझे महसूस हो गया था कि मैंने कहां-कहां चूक की थी. मैं उस टेस्ट की भरपाई करना चाहता था. अच्छी बात यह रही कि इस बार मैंने अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू करने में कामयाबी हासिल की. मैं एक ही एरिया पर लगातार हिट करना चाहता था. मैं ऐसा कर पाया  और यही कारण रहा कि मुझे इसका इनाम मिला.’

‘एक ही एरिया पर गेंद हिट करता रहा’
जब सिराज से यह पूछा गया कि इस टेस्ट में उन्होंने क्या अलग किया? तो उनका जवाब रहा, ‘हमने (मैं और बुमराह) पार्टनरशिप में गेंदबाजी की और लगातार मेडन ओवर फेंके. यह चीज हम पिछले टेस्ट में नहीं कर पाए थे. बैक टू बैक मेडन ओवर से दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनता गया. इस तरह का विकेट, जिस पर गेंद को इतना मूवमेंट मिलता है तो  एक गेंदबाज बहुत कुछ करने की सोचता है. वह अलग-अलग गेंद फेंकने को भी आकर्षित होता है लेकिन मैंने एक ही लाइन पर फोकस बनाए रखा.’

बुमराह और केएल से लगातार होते संवाद से भी मिली मदद
सिराज कहते हैं, ‘अगर आप एक लाइन पर गेंद हिट करते रहते हो तो निश्चित तौर पर विकेट अपने आप मिलता है. लेकिन अगर आप कई तरह की चीज़ ट्राय करते हो तो आप खुद को भी कन्फ्यूज कर देते हो. सिराज ने इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जब एक सीनियर गेंदबाज आपके साथ बॉलिंग कर रहा हो और फिर विकेटकीपर से आपको लगातार सही लेंथ के बारे में सलाह मिल रही हो तो आपका काम आसान हो जाता है.’

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: न बल्ले से निकल रहे थे रन, न बॉलिंग में बिखेर रहे थे रंग; केपटाउन टेस्ट से ड्रॉप हुए शार्दुल ठाकुर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *