IND vs SA: इस वजह से चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की टेस्ट टीम से हुई छुट्टी, अब आगे क्या..

[ad_1]

Cheteshwar Pujara & Ajinkya Rahane: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया गया है. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को जगह नहीं मिली है. दरअसल, तकरीबन 13 साल बाद ऐसा होगा जब दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को जगह नहीं मिलने के क्या मायने है? बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव का समय आ गया है. अब बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है.

सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं पर दांव…

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे सीनियर नहीं टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों पर दांव खेला गया है. बीसीसीआई की मंशा साफ है कि आगामी दिनों के लिए इन युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाए. तो क्या अब चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं. आंकड़े बताते हैं कि चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने भारत के लिए 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.

अंजिक्य रहाणे की जगह नंबर-5 पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर…

पिछले दिनों वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस खिलाड़ी ने मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम में अंजिक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. इसके अलावा इस बैटिंग लाइनअप में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी होंगे. बीसीसीआई की मंशा साफ है कि अब टेस्ट टीम के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाए. इस कारण साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के बजाय युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला गया है.

ये भी पढ़ें-

Irfan Pathan: ‘जब से हमारा ब्रेकअप हुआ…’, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इरफान पठान को लेकर ठोका बड़ा दावा; शमी को कर चुकी हैं प्रपोज़

Rohit Sharma: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान? BCCI ने साफ किया अपना रुख; रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *