IND vs PAK: ‘रोहित ने DJ से ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ बजाने को मना किया था’, माइकल वॉन ने उड़ाया…

[ad_1]

Michael Vaughan On Rohit Sharma: भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. लेकिन इस हार के बाक पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने अजीबोगरीब बयान दिया. दरअसल, मिकी आर्थर ने कहा कि डीजे ने पाकिस्तान का गाना नहीं बजाया. इस कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ा. इसके बाद मिकी आर्थर की काफी फजीहत हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया.

माइकल वॉन ने मिकी ऑर्थर के बयान पर ली चुटकी…

वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मिकी ऑर्थर के मजे लिए. माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पूरे मैच में बेस्ट मूव था कि उन्होंने डीजे को पाकिस्तान का गाना बजाने से मना कर दिया. माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का बेस्ट मूव था कि उन्होंने डीजे को पहले ही मना कर दिया था कि दिल-दिल पाकिस्तान प्ले ना करें.

‘तुम बजाओगे तो पाकिस्तान जीतेगा, वह गाना मत बजाओ’

माइकल वॉन ने कहा इस बात में कोई शक नहीं कि यह रोहित शर्मा का शानदार कदम था. वह कदम जिसने गेम जीता दिया वह था कि रोहित ने डीजे से कहा, बस ‘दिल, दिल, पाकिस्तान’ मत बजाओ… तुम बजाओगे तो पाकिस्तान जीतेगा, वह गाना मत बजाओ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर माइकल वॉन का बयान खूब बयान हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

SL vs NED: फिर नीदरलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया कमाल, विश्व कप के इतिहास का बनाया अपना चौथा सर्वाधिक स्कोर

SL vs NED: वर्ल्ड कप में कहर बरपा रहे हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका, अब बुमराह को भी छोड़ा पीछे



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *