IND vs PAK: बाबर आजम आउट हुए तो नन्हे फैन ने तोड़ डाला टीवी, खूब वायरल हो रहा वीडियो

[ad_1]

IND vs PAK Funny Video: भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का क्रेज़ जगजाहिर है. क्रिकेट की दुनिया में इन दोनों टीमों की भिड़ंत का इंतजार फैंस हमेशा करते रहते हैं. फिर जब एक टीम मुकाबला जीत जाती है तो उस टीम के फैंस जमकर जश्न मनाते हैं, वहीं हारने वाली टीम के फैंस का गुस्सा कई बार हद पार कर जाता है. अकसर भारत-पाक मैचों में हारने वाली टीम के फैंस की नाराजगी के वीडियो सोशल मीडिया पर  शेयर होते रहते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इस बार वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले के बाद भी सामने आया है.

वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को भारत-पाक के बीच टक्कर हुई थी. इस मुकाबले में एक समय पाकिस्तान बेहद अच्छी स्थिति में था. पाकिस्तान की टीम 150 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी और उसके महज दो ही विकेट गिरे थे. लेकिन यहीं पर कप्तान बाबर आजम आउट हुए और टीम सिमट गई. बाबर आजम पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी हैं. पाक फैंस उनके विकेट गिरने का मतलब समझते हैं. ऐसे में जब बाबर आजम बोल्ड हुए तो पाकिस्तान के एक नन्हे फैन का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उसने टीवी ही तोड़ डाली.

यह वीडियो मैच के अगले दिन वायरल होने लगा. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैमिली भारत-पाक मुकाबला देख रही होती है. यहां जैसे ही बाबर आजम आउट होते हैं तो एक बच्चा गुस्से में अपने सामने रखी चीज़ को ही टीवी पर दे मारता है. यहां टीवी धड़ाम से नीचे गिर जाती है. इसके बाद माता-पिता अपने बच्चे से यह पूछते हुए भी नजर आते हैं कि ‘ये क्या किया तुने, क्या हो गया तुझे’

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. जवाब में भारत ने 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया था.

यह भी पढ़ें…

AUS vs SL: वनडे क्रिकेट में 102 बार भिड़ चुके हैं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, जानें हेड टू हेड मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *