[ad_1]
IND vs NZ Match Report: भारत ने विराट कोहली के 95 रन की बदौलत न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला जारी रखा है. लगातार पांचवीं जीत हासिल करके भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत का अब सेमीफाइनल में खेलना भी तय है. भारत ने मोहम्मद शमी के 5 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी को 50 ओवर में 273 रन पर रोक दिया था. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रोहित शर्मा ने एक बार फिर से 46 रन की तूफानी पारी खेली. भारत ने दो ओवर शेष रहते हुए ही 274 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. 5 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
टीम इंडिया की लगातार पांचवीं जीत
भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 11.1 ओवर में 71 जोड़े. रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर पैवलियन लौटे. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, भारत को दूसरा झटका 76 रनों के स्कोर पर लगा. शुभमन गिल 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 104 गेंदों पर 95 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन तब तक वह टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर चुके थे.
अच्छी शुरूआत के बाद जल्दी गिरे विकेट, फिर…
श्रेयस अय्यर 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने जिम्मेदारी संभाली. रवीन्द्र जडेजा ने 44 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा के 78 रनों की पार्टनरशिप हुई.
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. लॉकी फर्ग्यूसन को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और मेट हेनरी को 1-1 कामयाबी मिली.
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने जड़ा शानदार शतक
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा रचिन रवीन्द्र ने 87 गेंदों पर 75 रनों का योगदान दिया. हालांकि, न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी…
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 कामयाबी मिली.
भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय
वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तकरीबन तय हो गया है. अब भारतीय टीम के 5 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट की पहली हार मिली है. इस हार के बाद कीवी टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर खिसक गई है. न्यूजीलैंड के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. भारत और न्यूजीलैंड के अलावा प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रमशः 6, 4 और 4 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link