IND vs NZ: राहुल द्रविड़ ने लिया पिच का जायजा, कीवी प्लेयर्स ने तीन घंटे तक बहाया पसीना

[ad_1]

World Cup 2023 Semi-Final: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को जहां टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने साथी स्टाफ सदस्यों के साथ पिच का जायजा लिया, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन से दूर रहे.

दरअसल, टीम इंडिया ने रविवार को ही नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेला था. ऐसे में सोमवार को प्रैक्टिस सेशन रखना खिलाड़ियों को थका देने वाला साबित हो सकता था. ऐसे में टीम प्रबंधन ने सोमवार को सभी खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया. टीम इंडिया आज (मंगलवार) अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

वानखेड़े की पिच पर द्रविड़ एंड कंपनी
सोमवार को टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने वानखेड़े की पिच पर लंबा वक्त गुजारा. इस दौरान राहुल द्रविड़ वानखेड़े के पिच क्यूरेटर से भी बात करते नजर आए. द्रविड़ एंड कंपनी ने वानखेड़े स्टेडियम की आउटफील्ड का भी मुआयना किया. 

काइल जैमिसन ने देर तक किया गेंदबाजी अभ्यास
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने लाइट में तीन घंटे से ज्यादा देर तक अभ्यास किया. मैट हेनरी की जगह लेने वाले काइल जैमिसन को भले ही अब तक वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहाया. न्यूजीलैंड के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजों पर ज्यादा फोकस रहा. रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और डेरिल मिचेल तय सत्र से भी ज्यादा देर तक बैटिंग प्रैक्टिस करते रहे.

यह भी पढ़ें…

IND vs NZ Semi-Final: टीम इंडिया के खिलाफ क्या होगी न्यूजीलैंड की रणनीती? लॉकी फर्ग्यूसन ने कुछ इस तरह दी हिंट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *