IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट कैसे पक्का कर देगी?

[ad_1]

WC 2023 Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. यह मैच 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे धर्मशाला में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के मुकाबलों को देखें तो यह मैच इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दो हफ्तों से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की होड़ रही है. इन दोनों टीमों ने अपने सभी 4-4 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 पॉजिशन पर कब्जा बनाए रखा है. खास बात यह भी है कि इन टीमों ने अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में भी जीते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें जिस अंदाज में खेल रही है, वो लाजवाब है. कोई अन्य टीम इनके मुकाबले कहीं भी ठहरती दिखाई नहीं दे रही है. ऐसे में जब यह दोनों ही टीमें आमने-सामने होगी तो यह इस वर्ल्ड कप का अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला साबित होता नजर आएगा. पिछले 20 सालों में टीम इंडिया किसी भी आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को शिकस्त नहीं दे पाई है. यह आंकड़ा इस मुकाबले को और हवा देता नजर आ रहा है.

बहरहाल, दोनों टीमें दमदार हैं और इतना तय है कि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सेमीफाइनल की टिकट लगभग तय कर लेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 10 टीमों को राउंड रॉबिन मुकाबलों में 9-9 मैच खेलने हैं और जिस तरह से अब तक नतीजे आए हैं, उस हिसाब से 5 या 6 मुकाबले जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. फिर भारत और न्यूजीलैंड का तो रन-रेट भी सबसे बेहतर है. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर लगभग सेमीफाइनल की टिकट पक्का कर सकती हैं.

टीम इंडिया का टिकट पक्का कैसे?
भारतीय टीम अब तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दे चुकी है. अगर वह कीवी टीम को भी अगला मैच हरा देती है तो उसकी 5 जीत हो जाएगी. इसके बाद उसके सामने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और श्रीलंका की चुनौती रह जाएंगी. यहां इंग्लैंड तो मजबूत टीम है लेकिन नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराना टीम इंडिया के लिए किसी भी तरह से मुश्किल नहीं रहेगा. ऐसे में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड से हार भी जाती है तो भी वह श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराकर आसानी से टॉप-4 में एंट्री कर सकती है.

आखिर क्यों होगा यह सबसे कड़ा मुकाबला?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले इस मुकाबले में ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पूर्वानुमान लगाना बेहद मुश्किल है. कुछ आंकड़े न्यूजीलैंड को विजेता बता रहे हैं और कुछ आंकड़ों में टीम इंडिया भारी नजर आ रही है. हेड टू हेड आंकड़ों में भारतीय टीम (58 जीत) न्यूजीलैंड (50 जीत) पर हावी है, तो वर्ल्ड कप भिड़ंत में कीवी टीम को बढ़त हासिल है. फिर पिछले दो दशक में आईसीसी टूर्नामेंट्स में हुई भिड़ंत के नतीजे भी न्यूजीलैंड के पक्ष में जा रहे हैं. हालांकि वर्तमान आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया पहले पायदान पर है, वर्ल्ड कप भी घरेलू मैदानों पर खेला जा रहा है और पिछली वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा शिकस्त दी थी, ऐसे में भारतीय टीम के विजय होने के भी अच्छे आसार हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs NZ ODIs Stats: सचिन ने बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में किंग कोहली भी शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *