IND vs IRE: तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल समेत भारतीय क्रिकेटर आयरलैंड पहुंचे, सोशल मीडिया पर…

[ad_1]

IND vs IRE T20 Series: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हराया. हालांकि, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज में हराया. बहरहाल, अब भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड पहुंच चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो…

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार नजर आ रहे हैं. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर आयरलैंड की है. भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद अमेरिका से आयरलैंड पहुंच चुके हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के ओपनर सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. जबकि फोटो में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार भी दिख रहे हैं.

भारत-आयरलैंड सीरीज का क्या है शेड्यूल…

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेला जाना है. भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे. वहीं, इस सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: वर्ल्ड कप से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- हम 300 रन चेज करेंगे और गेंदबाजी में…

World Cup 2023: भारत-पाक मैच का क्रेज! अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटलों के दाम, जानकर रह जाएंगे हैरान



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *