IND vs IRE: आयरलैंड दौरे लिए रिंकू सिंह समेत इन नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिली जगह

[ad_1]

Indian Squad For Ireland Tour: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि इसके अलावा रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरों को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली इस टीम के उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे.

आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया था. अब इन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर यादगार जीत दिलाई थी. जबकि तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए लगातार रन बनाते रहे. इसके अलावा जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया था. खासकर, जितेश शर्मा ने अपनी बिग हिटिंग काबिलियत से अलग पहचान बनाई.

भारत-आयरलैंड सीरीज का शेड्यूल क्या है?

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा टी20 20 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. दरअसल, इससे पहले माना जा रहा था कि आयरलैंड दौरे के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन सीरीज में जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर नजर आएंगे.

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

ये भी पढ़ें-

MLC Final 2023: निकोलस पूरन की शतकीय पारी से एमआई न्यूयॉर्क ने जीता MLC खिताब, फाइनल में दी सिएटल ऑर्कास को मात

World Cup 2023: टीम इंडिया पर फिर से मंडराया नंबर 4 का ‘भूत’, वर्ल्ड कप में होगा भारी नुकसान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *