IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक, आलोचकों को बल्ले से दिया करारा जवाब

[ad_1]

Shubman Gill: विशाखापट्टनम टेस्ट में शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. शुभमन गिल ने 131 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. शुभमन गिल शतक बनाने के बाद शोएब बशीर की गेंद पर पवैलियन लौटे. लेकिन आउट होने से पहले टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 211 रन है. शुभमन गिल की जगह केएस भरत बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं, अक्षर पटेल 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की बढ़त 355 रनों की हो गई है.

शुभमन गिल ने बल्ले से आलोचकों को दिया जवाब

वहीं, इस शतक के बाद शुभमन गिल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. इसके अलावा यह युवा बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में 4 अर्धशतक बना चुका है.

विकेट गिरते रहे, लेकिन शुभमन गिल नहीं रूके…

इससे पहले भारतीय टीम ने तीसरे दिन 28 रनों से आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने मोर्चा संभाला, लेकिन दोनों बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार भी चलते बने. लेकिन शुभमन गिल ने एक छोड़ मजबूती से थामे रखा. साथ ही शुभमन गिल को अक्षर पटेल का अच्छा साथ मिला. वहीं, इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच गई है.

अब तक इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. जिम्मी एंडरसन को 2 कामयाबी मिली है. इसके अलावा शोएब बशीर, रेहान अहमद और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill: लगातार उठते रहे थे सवाल, विशाखापट्टम टेस्ट में शुभमन के बल्ले ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल की वापसी तय, लेकिन क्या विराट कोहली खेलेंगे? सामने आया बड़ा अपडेट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *