IND vs ENG: वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा से हर्षा भोगले तक…; रोहित शर्मा के शतक पर दिग्गजों ने क्या

[ad_1]

Social Media Reactions On Rohit Sharma Century: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाज 33 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवीन्द्र जडेजा के साथ साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. रोहित शर्मा 196 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय कप्तान को मार्क वुड ने आउट किया. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े.

सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गजों ने क्या कहा?

यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 11वां शतक है. अब तक रोहित शर्मा ने 57 टेस्ट मैचों में 45.51 की एवरेज से 3959 रन बनाए हैं. वहीं, राजकोट में शतक के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. रोहित शर्मा के शतक पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अब तक राजकोट टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

बहरहाल, राजकोट टेस्ट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 246 रन है. इस वक्त रवीन्द्र जडेजा और सरफराज खान क्रीज पर हैं. रवीन्द्र जडेजा 169 गेंदों पर 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. जबकि अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे सरफराज खान 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. यशस्वी जयसवाल के अलावा शुभमन गिल और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज जल्दी पवैलियन का रूख कर गए. भारत के 3 बल्लेबाज 33 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने पारी को संभाल लिया.

ये भी पढ़ें-

WFI: बजरंग पूनिया ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखा ओपन लेटर, भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ की एक्शन की मांग

IPL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग से हुआ बाहर लेकिन आईपीएल में खेलेगा? RCB के गेंदबाज को लेकर बड़ी खबर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *