IND vs ENG: रवींद्र जडेजा बोले- गलती मेरी थी, सरफराज खान से मांगी माफी

[ad_1]

Ravindra Jadeja On Sarfaraz Khan Run Out: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. इस टेस्ट से टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने डेब्यू किया. सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन इस बल्लेबाज को रन आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. जिसके बाद सरफराज खान काफी निराश नजर आए. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने रवीन्द्र जडेजा पर भड़ास निकाली. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रवीन्द्र जडेजा की गलती से सरफराज खान को पवैलियन लौटना पड़ा.

‘वो सबकुछ थोड़ी गलतफहमी की वजह से हुआ, लेकिन मैंने…’

वहीं, इसके बाद ड्रेसिंग रूम में रवीन्द्र जडेजा ने क्या कहा? बहरहाल, सरफराज खान ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी कहानी बयां की. सरफराज खान ने कहा कि उस समय वो सब गलतफहमी की वजह से हुआ था, लेकिन यह सब खेल का ही एक हिस्सा है. लेकिन इस रन आउट पर रवीन्द्र जडेजा का क्या रिएक्शन था? इस सवाल के जवाब में सरफराज खान ने कहा कि रवीन्द्र जडेजा कहा कि वो सबकुछ थोड़ी गलतफहमी की वजह से हुआ, लेकिन मैंने कहा कि ठीक है. साथ ही सरफराज खान ने बताया कि क्रीज पर रवीन्द्र जडेजा ने कैसे उनकी मदद की?

सरफराज खान की रवीन्द्र जडेजा ने कैसे मदद की?

सरफराज खान ने कहा कि मुझे बात करके खेलना अच्छा लगता है. लिहाजा, मैंने पहली ही रवीन्द्र जडेजा से कह दिया था कि जब मैं बैटिंग करूं, तो बात करते रहें. उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया. साथ ही उन्होंने लंच टाइम में काफी कुछ समझाया, जिसका फायदा मुझे बल्लेबाजी के दौरान मिला. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सरफराज खान के रन आउट होने के बाद गुस्से से अपना आपा खो बैठे, साथ ही अपनी कैप फेंक दी.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाकर रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बना डाले ये बड़े कीर्तिमान

IND vs ENG: राजकोट में रवीन्द्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, कपिल देव और रवि अश्विन के खास क्लब में बनाई जगह

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *