[ad_1]
KL Rahul On Hardik Pandya: क्या इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलेंगे? बहरहाल, हार्दिक पांड्या की इंजरी पर केएल राहुल ने अपडेट दिया है. केएल राहुल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. साथ ही केएल राहुल ने कहा कि वह ईकाना स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने क्या-क्या कहा?
भारत-इंग्लैंड मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा कि आज मैंने मैदान में थोड़ी बहुत दौड़ लगाई. लेकिन इसके बाद मैंने अपने ट्रेनर रजनी सर से कहा कि मेरा दिल जोरों से धड़क रहा है. दरअसल, पिछली बार मेरा यहां अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा था, मैं चोट का शिकार हो गया था. वह मेरे करियर के सबसे खराब दौरों में एक था. हालांकि, उसके बाद अपनी गलतियों से सीखकर वापसी करने में कामयाब रहा. एक बार फिर ईकाना स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार हूं. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा, लेकिन हार्दिक पांड्या का नहीं होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
टीम इंडिया के पास प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका…
फिलहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत के 5 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. अब तक टीम इंडिया ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है. बहरहाल, भारतीय टीम की नजर लगातार छठी जीत पर है. साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. लेकिन अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link