[ad_1]
Dhruv Jurel On His Viral Celebration: रांची टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी. भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. हालांकि, ध्रुव जुरेल अपने शतक से चूक गए, लेकिन भारतीय टीम को मुश्किल से निकाल लिया. एक वक्त भारतीय टीम 161 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने लोअब ऑर्डर बल्लेबाजों संग अहम साझेदारी कर टीम का स्कोर 307 रनों तक पहुंचा दिया. ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ 76 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की.
ध्रुव जुरेल ने अपने स्पेशल सेलीब्रेशन पर क्या कहा?
ध्रुव जुरेल ने पचास रनों का आंकड़ा छूने के बाद खास सैल्यूट स्टाइल में जश्न मनाया. ध्रुव जुरेल का जश्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब ध्रुव जुरेल ने अपने सैल्यूट स्टाइल जश्न पर प्रतिकिया दी है. ध्रुव जुरेल ने कहा कि सैल्यूट स्टाइल जश्न मेरे पापा के लिए था. मेरे पापा करगिल युद्ध के हीरो रहे हैं. मैंने पचास रन पूरे करने के बाद अपने पापा को खास अंदाज में सैल्यूट किया. सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल का सेलीब्रेशन खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Dhruv Jurel said, “my father was a Kargil war veteran, so my fifty celebration, the salute was for him”. pic.twitter.com/xwsuVN7Qzx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2024
ऐसा रहा है ध्रुव जुरेल का क्रिकेट करियर
ध्रुव जुरेल ने राजकोट टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. राजकोट टेस्ट में ध्रुव जुरेल 46 रनों पर आउट हो गए थे. इस तरह वह पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन रांची में वह अपना पहला अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा आईपीएल में ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल के 13 मैचों में ध्रुव जुरेल ने 172.73 की एवरेज और 21.71 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: जो रूट ने आउट होने के बाद DRS पर निकाली भड़ास, फिर अंग्रेज बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम में…
[ad_2]
Source link