IND vs AUS Live Score: भारत की प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव, हार से बचना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. भारत सीरीज के पहले दो वनडे जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है. भारत के पास तीसरे वनडे में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है. पहले दो मैचों के मुकाबले तीसरे वनडे में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं. तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी तीसरे वनडे में वापसी हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और कुलदीप यादव को भी वापस बुलाया है. हालांकि इस मैच के लिए पांच अहम खिलाड़ियों को भी बदलाव दिया गया है. रोहित शर्मा ने मंगलवार शाम को ही एलान कर दिया था कि हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी तीसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे. भारत के पास तीसरे वनडे के लिए 13 खिलाड़ियों की ही टीम बची है.</p>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे. नंबर चार पर अय्यर, पांच पर केएल राहुल और छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. रवींद्र जडेजा के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि यह तय नहीं है कि भारत तीन तेज गेंदबाज खिलाएगा या नहीं. बुमराह और सिराज का प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना तय है. अश्विन भी इस मैच में खेलेंगे. कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को प्लेइंग 11 में हिस्सा मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो मैच गंवाने के बाद बड़ी राहत मिली है. तीसरे वनडे के लिए स्टार्क और मैक्सवेल की टीम में वापसी होगी. कप्तान पैट कमिंस दूसरे वनडे का हिस्सा नहीं थे. कमिंस तीसरे मैच में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *