IND vs AUS: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, सचिन-कोहली और बाबर को पीछे छोड़ बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

[ad_1]

Shubhman Gill Century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल खूब रन बना रहे हैं. मैच दर मैच गिल कई बड़े रिकॉर्ड बना और तोड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार गिल ने सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वनडे में गिल का यह छठा शतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतक लगाया है. 

वनडे की 35 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गिल 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले शुभमन गिल विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, पाकिस्तान के बाबर आजम, फखर जमान और विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. 

वनडे की 35 पारियों में सबसे ज्यादा रन 

शुभमन गिल- 1917 रन

हाशिम अमला- 1844 रन

बाबर आजम- 1758 रन

रासी वान डर डुसेन-  1679 रन

फखर जमान- 1642 रन

शुभमन गिल ने इस साल जड़ा पांचवां शतक 

शुभमन गिल का इस साल यह पांचवां शतक है. वह एक कैलेंडर ईयर में पांच या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और शिखर धवन यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने चार तो रोहित ने तीन बार यह कारनामा किया है. वहीं सचिन तेंदुलकर सिर्फ दो बार ही ऐसा कर सके.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर ने भी भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा तूफानी शतक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *