IND vs AUS: शतक के बाद फैंस ने ऋतुराज गायकवाड़ को बताया ‘फ्यूचर कैप्टन…’ देखें सोशल मीडिया…

[ad_1]

Social Media Reactions On Ruturaj Gaikwad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी शतक बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ 57 गेंदों पर 123 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के जड़े. ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू सका, लेकिन टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही.

सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?

बहरहाल, ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह खिलाड़ी भविष्य का कप्तान है. भारतीय टीम को आगामी दिनों में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाना चाहिए. फैंस का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ के पास कप्तान बनने के लिए सारी काबिलियत है. साथ ही सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 रनों का लक्ष्य…

वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारत के 2 बल्लेबाज 22 रनों तक पवैलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाल लिया. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें तिलक वर्मा का योगदान महज 31 रन रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्ड्सन के अलावा जेसन बेहरनडॉफ और ऑरोन हार्डी को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने ऋतुराज गायकवाड़, इन रिकॉर्ड्स को भी किया अपने नाम

IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *