IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा बार 220+ स्कोर

[ad_1]

Indian Cricket Team: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का स्कोर बनाया. साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 220+ रन बनाने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड 9वीं बार 220+ रनों का स्कोर बनाया. वहीं, इस फेहरिस्त में बारत के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका ने टी20 फॉर्मेट में 8 बार 220+रनों का स्कोर बनाया है.

इस फेहरिस्त में भारत के अलावा कौन-कौन सी टीमें हैं…

भारत और साउथ अफ्रीका के बाद तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 फॉर्मेट में 7 बार यह कारनामा किया है. वहीं, इंग्लैंड ने 6 बार टी20 फॉर्मेट में 220+ रनों का स्कोर बनाया है. बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने क्रमशः 53, 58 और 52 रनों का स्कोर बनाया.

ऑस्ट्रेलिया के सामने है 236 रनों का लक्ष्य…

वहीं, भारत के 235 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 6 विकेट पर 149 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंदों पर 87 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट और मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं. अब तक भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को आउट किया है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 कामयाबी मिली है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था. इस तरह भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Purse Remaining: चेन्नई-दिल्ली से मुंबई-कोलकाता तक, जानें ऑक्शन में कितना पैसा लेकर उतरेंगी सभी 10 टीमें

IPL 2024: सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, फिर दिखेगा माही का जलवा; एक क्लिक में देखें सबकुछ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *