IND vs AFG: ‘साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से खफा हैं ईशान किशन, तो अब…; BCCI सूत्र का बड़ा दावा

[ad_1]

Ishan Kishan: अफगानिस्तान सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना तकरीबन तय है. लिहाजा, ईशान किशन, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाना आसान नहीं होगा. वहीं, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीसीसीआई से जुड़े सूत्र का दावा है कि ईशान किशन निजी कारणों से साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेलना चाहते थे.

साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद ईशान किशन क्यों खफा हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साउथ अफ्रीकी दौरे पर ईशान किशन बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. हालांकि, वह टीम का साथ लंबे वक्त तक बने रहे थे. इसके बाद ईशान किशन खुश नहीं थे. वहीं, अब ईशान किशन ब्रेक पर हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई चयनकर्ता ईशान किशन के विकल्प को तलाश रहे हैं. यह दिलचस्प होगा अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है जहां केएस भरत स्टंप के पीछे वापसी करेंगे.

ईशान किशन से आगे देख रही है टीम मैनेजमेंट…

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन के ऊपर जितेश शर्मा को तवज्जो दी गई. इसके अलावा वनडे सीरीज में संजू सैमसन को मौका मिला था. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन का विकल्प तलाश रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए बतौर विकेटकीपर किस-किस खिलाड़ियों का चयन होता है.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें-

IND vs AFG: ‘अगर वो उपलब्ध हैं तो अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुना चाहिए था; इस गेंदबाज को नहीं चुने जाने पर आकाश चोपड़ा ने जताई हैरानी

Mohammed Shami: तलाक समेत मानसिक परेशानियों से जूझते रहे, लेकिन नहीं मानी हार, ऐसे मोहम्मद शमी ने जीता अर्जुन अवार्ड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *