Virat Kohli As Opener In T20: भारत की टी20 टीम में तकरीबन 14 महीने बाद विराट कोहली की वापसी हुई है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली मैदान पर नजर आएंगे. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. लेकिन सवाल है कि इस सीरीज में विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? क्या विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिलेगा?
विराट कोहली को बतौर ओपनर क्यों खेलना चाहिए?
क्या भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलना चाहिए? दरअसल, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर विराट कोहली के आंकड़ें लाजवाब हैं. आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में बतौर ओपनर खेला है. जिसमें 161.29 की स्ट्राइक रेट और 57.14 की एवरेज से 400 रन बनाए हैं. साथ ही 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1 शतक दर्ज है, यह शतक उन्होंने बतौर ओपनर बनाया था.
तो भारत के लिए ओपनिंग करेंगे विराट कोहली?
इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि बतौर ओपनर भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी अफगानिस्तान सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि बतौर ओपनर विराट कोहली हिट रहे हैं. वहीं, विराट कोहली ने 107 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 137.97 की स्ट्राइक रेट और 52.74 की शानदार एवरेज से 4008 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-