[ad_1]
Virat Kohli: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने है. वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में विराट कोहली की वापसी कर रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली तकरीबन 14 महीने बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं. इससे पहले वह आखिरी बार भारत के लिए टी20 नवंबर 2022 में खेले थे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल था, जो भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था.
विराट कोहली की वापसी के मायने…
पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेले थे. लेकिन अब तकरीबन 14 महीने बाद विराट कोहली की वापसी हुई है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का खेलना तकरीबन तय है. लिहाजा, इस सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया.
आंकड़ें बताते हैं कि टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. अब तक विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 115 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 137.97 की स्ट्राइक रेट और 52.74 की लाजवाब एवरेज से 4008 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा 37 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
आज सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया
बताते चलें कि आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंदौर में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है. वहीं, अफगान टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link