[ad_1]
IIM CAT 2023 Notification Released: एमबीए कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैट 2023 परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया गया है. वे उम्मीदवार जो आईआईएम के विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें. इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन आईआईएम लखनऊ द्वारा किया जा रहा है. नोटिस देखने और डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iimcat.ac.in.
नोट करें जरूरी तारीखें
कैट 2023 का नोटिस जारी होने की तारीख – 30 जुलाई 2023
कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 2 अगस्त 2023
कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख – 12 सितंबर 2023
कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 25 अक्टूबर 2023
कैट 2023 परीक्षा की आयोजन तारीख – 26 नवंबर 2023
तीन सेशन में होगा एग्जाम
कैट परीक्षा 2023 का आयोजन तीन सेशन में किया जाएगा. परीक्षा 155 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. कैंडिडेट्स को ये छूट होगी कि वे अपनी प्रायॉरिटी के मुताबिक कोई 6 शहर चुन लें. इन्हीं जगहों पर उन्हें सेंटर एलॉट किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है
कैट 2023 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 1200 रुपये देने होंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री हो. आरक्षित श्रेणी के लिए ये प्रतिशत 45 रखा गया है.
कैट परीक्षा के नतीजे जनवरी 2024 तक घोषित किए जा सकते हैं. ये भी जान लें कि इस बार की कैट परीक्षा पास करने वाले का स्कोर 31 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड रहेगा.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JIPMER और NIT में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link