[ad_1]
IDFC-IDFC Bank Merger: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी के मर्जर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दोनों के विलय को अपनी मंजूरी दे दी है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक को आरबीआई से विलय की मंजूरी 18 दिसंबर को मिली है. इससे पहले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भी इस मर्जर की मंजूरी दे दी थी.
किसको कितने शेयर मिलेंगे
CCI के मुताबिक इस विलय में तय रेशियो 155:100 के बीच तय किया गया है. ऐसे में IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC बैंक को कुल 155 शेयर मिलने वाले हैं. IDFC फर्स्ट बैंक में IDFC की कुल 39.93 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं IDFC लिमिटेड के पास IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग के पास 2.4 लाख करोड़ रुपये के एसेंट्स मार्च 2023 तक मौजूद थें. वहीं बैंक ने 27,194.51 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ वित्त वर्ष 2023 में कुल 2,437.13 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था.
शेयरों में आई गिरावट
आरबीआई द्वारा IDFC-IDFC Bank के मर्जर की मंजूरी की खबर मिलने के बाद से IDFC बैंक के शेयरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है. बैंक के शेयर सोमवार को 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 89.74 पर बंद हुए थे. वहीं बीएसई सेंसेक्स में 0.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
HDFC बैंक के बाद है दूसरी सबसे बड़ी मर्जर डील
IDFC-IDFC Bank मर्जर HDFC बैंक मर्जर के बाद यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी डील है. बैंक के मर्जर के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी के अलावा CCI, NCLT, BSE, NSE और कई अन्य रेगुलेटरी संस्थान की मंजूरी की आवश्यकता पड़ती है. इस मर्जर के जरिए IDFC First Bank, IDFC लिमिटेड और IDFC FHCL को मर्जर करके एक यूनिट बनाया जा रहा है. इससे पहले साल 2018 में IDFC बैंक और कैपिटल फर्स्ट का विलय करके इसे IDFC फर्स्ट बैंक बना दिया था.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link