[ad_1]
ICC Hall Of Fame: पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनर में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई बार मुश्किल हालात में मैच का रूख बदला. वीरेन्द्र सहवाग ने टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, आईसीसी ने वीरेन्द्र सहवाग को अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. क्रिकेट में वीरेन्द्र सहवाग के उल्लेखनीय योगदान के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
वीरेन्द्र सहवाग के अलावा इन खिलाड़ियों को मिली आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह
आईसीसी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. वीरेन्द्र सहवाग के अलावा डायना इडुलजी और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अरविंदा डी सिल्वा को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है.
Virender Sehwag was a game-changer with the bat and the former India opener is now a much-deserved member of the ICC Hall of Fame 💥🏏
More on his achievements and journey 👉 https://t.co/wFLhmrPxJA pic.twitter.com/L0vJrKPdgt
— ICC (@ICC) November 13, 2023
🇮🇳 🇱🇰 🇮🇳
Three stars of the game have been added to the ICC Hall of Fame 🏅
Details 👇https://t.co/gLSJSU4FvI
— ICC (@ICC) November 13, 2023
ऐसा रहा वीरेन्द्र सहवाग का करियर
वीरेन्द्र सहवाग के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 104 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा वीरेन्द्र सहवाग भारत के लिए 251 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले. वीरेन्द्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की एवरेज से 8586 रन बनाए. भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 2 बार तिहरा शतक लगाने वाले वीरेन्द्र सहवाग इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उन्होंने 23 टेस्ट शतक जड़े. वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 35.06 की एवरेज से 8273 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में वीरेन्द्र सहवाग ने 15 शतक जड़े. जबकि 38 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए 19 टी20 मैचों में वीरेन्द्र सहवाग ने 21.89 की एवरेज से 394 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link