[ad_1]
ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार, 20 मार्च को टी20 खिलाड़ियों की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. अगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने कमर की चोट से उबर कर कई महीनों बाद वापसी की और आते ही मैदान पर बवाल मचा दिया है. राशिद खान को गेंदबाजों की रैंकिंग में 4 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो नौवें स्थान पर विराजमान हो गए हैं. राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले 3 मैचों में 8 विकेट चटकाए. इसी प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने टॉप-10 गेंदबाजों में दोबारा अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार की बादशाहत बरकरार
टी20 में बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट मौजूद हैं. बल्लेबाजी के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टॉप-10 में सूर्यकुमार के अलावा केवल यशस्वी जायसवाल हैं, जो अभी छठे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं राशिद खान के हमवतन खिलाड़ी नवीन-उल-हक 55वें स्थान पर आ गए हैं. आयरलैंड के जोशुआ लिटिल 39 और मार्क एडर ने 56वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. वहीं बैरी मैक्कार्थी ने 15 स्थान की छलांग लगाते हुए 77वां स्थान हासिल कर लिया है.
गेंदबाजी में राशिद खान ने बिखेरा जलवा
राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट झटके. वो संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर आ गए हैं और न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर भी एक स्थान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टी20 में आदिल रशीद ने पहला स्थान बरकरार रखा है और दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंडु हसरंगा मौजूद हैं. भारत के अक्षर पटेल फिलहाल चौथे और रवि बिश्नोई संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर विराजमान हैं. ये बेहद चौंकाने वाला विषय है कि अक्षर और बिश्नोई के अलावा टॉप-20 में कोई अन्य भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है.
वनडे क्रिकेट की रैंकिंग्स में कुछ बदलाव हुए हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर यानी चौथे और श्रीलंका के पाथुम निसांका ने 3 स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. वहीं वनडे की गेंदबाजी में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने एक स्थान ऊपर आकर छठे नंबर पर कब्जा ले लिया है.
यह भी पढ़ें:
RCB की लड़कियों का जलवा, विराट समेत दिग्गजों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
[ad_2]
Source link