HONOR MagicBook X16 (2024) भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

[ad_1]

HONOR MagicBook X16 (2024): ऑनर कंपनी ने भारत में अपना लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम  HONOR MagicBook X16 (2024) है. इसमें कंपनी ने 16 इंच के डिस्प्ले, 42Wh की बैटरी, 65W की फास्ट चार्जिंग, और 12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. आइए हम आपको इस लैपटॉप के तमाम स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में बताते हैं.

इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस लैपटॉप में 16  इंच की फुल एचडी ऑनर फुलव्यू स्क्रीन दी गई है. 

प्रोसेसर: ऑनर कंपनी के इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए 12th Generation Intel Core i5-12450H चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

रैम: कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए 16GB RAM का सपोर्ट दिया गया है.

स्टोरेज: इस लैपटॉप में स्टोरेज की सुविधा के लिए 512GB PCIe SSD स्पेस दिया गया है, जिससे यूजर्स को स्टोरेज की समस्या आसानी से नहीं होगी.

कैमरा: इसके अलावा इस लैपटॉप में कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, या वीडियो मीटिंग करने के लिए 720P HD वेबकैम दिया है.

बैटरी: ऑनर ने भारत में लॉन्च किए इस लैपटॉप में 42Wh की बैटरी भी दी है, जो 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

कनेक्टिविटी: इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए HDMI, USB-C हेडफोन जैक, माइक और USB-A पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

वजन: इस लैपटॉप का वजन 1.68 किलोग्राम है.

कीमत और लॉन्च ऑफर

इस लैपटॉप को कंपनी ने भारत में 44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. इस यूजर्स अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप को बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. इसका मतलब है कि यूजर्स अमेजन पर चल रही रिपब्लिक-डे सेल में इस लैपटॉप को 10% के इंस्टेंट डिस्काउंट यानी अधिकतम 3000 रुपये की छूट साथ खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें; 180MP वाले पेरिस्कोप लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा 100X तक ज़ूम सपोर्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *