Heart Faliure से पहले हार्ट देता है 5 संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए अलर्ट

[ad_1]

Heart Failure Symptoms : हार्ट फेलियर दिल से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हार्ट के ब्लड पंप करने की क्षमता धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाती है. यह काफी गंभीर और जानलेवा स्थिति है. हार्ट फेलियर से पहले शरीर में कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं लेकिन वे इतने कॉमन होते हैं कि लोग इन्हें समझ नहीं पाते और अनदेखा करते रहते हैं. इससे उन्हें सेहत से जुड़े नुकसान उठाने पड़ते हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसे लक्षणों के बारें में, जिन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है…

 

1. सांस से जुड़ी बीमारियां

सांस से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी हार्ट फेलियर का इशारा हो सकती हैं. हार्ट फेलियर के दौरान या उससे पहले भी सांस फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हार्ट के मरीजों को तो सांस फूलने की समस्या को इग्नोर नहीं करना चाहिए. इससे जान भी जा सकती है.

 

2. घुटनों और टखनों में सूजन

घुटनों या टखने में अगर सूजन है तो संभल जाना चाहिए, क्योंकि यह हार्ट से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है. हार्ट जब कमजोर होता है तो इस तरह के संकेत देता है. हार्ट के ठीक से काम न करने पर टखनों और घुटनों में सूजन आने लगती है.

 

3. कमजोरी और थकान 

खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान की वजह से आजकल दिनभर थकान रहना आम हो गया है. हालांकि, हार्ट फेलियर से ठीक पहले भी थकान और कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में कमजोरी और थकान को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हार्ट के मरीजों को तो इस समस्या को अनेदेखा करने से बचना चाहिए. 

 

4. बेहोशी जैसा लगना

जब कभी भी बेहोशी जैसा महसूस होता है तो अक्सर लोग उसे गर्मी या किसी और समस्या से जोड़ देते हैं लेकिन कई बार यह हार्ट से जुड़ी समस्याओं का संकेत भी हो सकता है. इसलिए कभी भी गलती से भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

 

5. खांसी की समस्या

हार्ट की समस्या या हार्ट फेलियर से पहले खांसी या घरघराहट जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं. जब हार्ट ठीक तरह काम नहीं करता और फेफड़ों में पानी जमा होने लगता है तो खांसी या घरघराहट जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. इसलिए ऐसे लक्षणों को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *