Hartalika Teej 2024 Live: हरतालिका तीज आज, जानें पूजन विधि और पूजा का सही समय

[ad_1]

Hartalika Teej 2024 Live: हरतालिका तीज का पर्व आज यानि 6 सितंबर 2024, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं (Married women) अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं.

इस पर्व को भाद्रपद माह (Bhadrapad Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाएगा. ये पर्व हरियाली तीज और कजरी तीज के बाद आता है.

हरितालिका तीज 2024 शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej 2024 Muhurat)

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 सितंबर को दोपहर 12:21 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 6 सितंबर को दोपहर 3:01 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर हरतालिका तीज 6 सिंतबर शुक्रवार को मनाई जाएगी.

पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह में 6:02 – सुबह 8:33 है. इसकी कुल अवधि 2 घंटे 31 मिनट है.

सौभाग्य प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का महत्व (Hartalika Teej Importance)

हरतालिका तीज व्रत एक कठिन व्रत माना जाता है. इसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र (Husband long life) के लिए कामना करती हैं. दरअसल भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव (Shiv ji) और माता पार्वती (Parvati ji) के पूजन का विशेष महत्व है. 

हरतालिका तीज व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था. हरतालिका तीज व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

इस खास दिन पर पति की लंबी आयु और मंगल कामना के लिए 24 घंटे से अधिक समय के लिए व्रत करती है.

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *