Happy Teddy Day 2024: टेडी डे पर अपनी पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विश, टेडी जैसे रखेगी पास

[ad_1]

वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है. 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. चॉकलेट डे के बाद के दिन साथी को एक टेडी बियर गिफ्ट देने की परंपरा है. अगर आप भी टेडी डे के दिन अपनी पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो जब वो सुबह गहरी नींद में सो रही हो तब उसके बगल में एक सुंदर सा टेडी रख दें. जब वह सुबह उठेगी और अपने पास एक टेडी बियर देखेगी  तो वह कितनी खुश होगी और उसका दिन अच्छा जाएगा.

आप जिससे प्यार करते हैं. और इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये अवसर नहीं छोड़ना चाहिए. टेडी डे के मौके पर अपने साथी  को टेडी बियर के साथ-साथ आप उन्हें मिठे और रोमांटिक संदेश, शुभकामनाएं और कोट्स भी भेज सकते हैं. इस तरीके से आप उन्हें अपना प्रेम महसूस करा सकते हैं.

अगर आप एक टेडी होते
तो हम आपको अपने पास रख लेते,
डाल झोली में साथ अपने ले चलते
हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते।।
हैपी टेडी बियर डे

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे पर अपनी पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विश, टेडी जैसे रखेगी पास

टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ तो ले आओ
बैठे हैं हम तनहा कबसे
उनको हमारी याद दिलाओ।
हैपी टेडी बियर डे

आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वह ही नजर आते हैं
हैप्पी टेडी बियर डे..!!
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे 
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
हैपी टेडी बियर डे

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे पर अपनी पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विश, टेडी जैसे रखेगी पास

दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
हैपी टेडी बियर डे

हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताए उन्हें,
हमें तो हर टेडी में सिर्फ
वो ही नजर आते है!
हैपी टेडी बियर डे

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे पर अपनी पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विश, टेडी जैसे रखेगी पास

प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी
तुमसे I love you कह रहा हूं!
हैपी टेडी बियर डे

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
हैपी टेडी बियर डे

Happy Teddy Day 2024: टेडी डे पर अपनी पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विश, टेडी जैसे रखेगी पास

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या!
हैपी टेडी बियर डे

 

ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन वीक में कभी न करें ये गलतियां, वरना हमेशा के लिए छूट जाएगा पार्टनर का साथ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *