[ad_1]
Happy New Year 2024 Wishes: नया साल 2024 का जल्द ही आगाज होने वाला है. साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए शुभ और मंगलमय रहे. इस नए साल में अपनों को भएजे यह खास शुभकामना संदेश और दें नए साल की बधाई. साल 2024 पर अपने चाहने वालों को कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां से डाउनलोड करें और उनके लिए मंगल कामना करें.
हर साल कुछ देके जाता है,
हर नया साल कुछ लेके आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाए.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
नया वर्ष नई उम्मीद नए विचार नई,
उमंग नईशुरुआत भगवान करे,
आपका हर सपना हकीकत बन जाए.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सबसे
पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
भूल जाओ बीता हुआ कल दिल में बसा लो,
आने वाली पल खुशियां लेकर आएगा,
आने वाला कल Happy New Year 2024!
मैं चाहता हूं कि आप अपने दिल के
करीब के लोगों के साथ अपना समय
बिताएं, एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर की शुभकामनाएं.
हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
फरिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदें तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों को दे जाएगा
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आप को न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2024
मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना.
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link