Happy Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के मौके पर अपनों को भेजें मैसेज और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

[ad_1]

Happy Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती है. साल 2023 में करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलाह श्रृंगार कर अपनी पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत करती हैं और रात में चंद्रमा को जल देकर अपने व्रत को खोलती है. करवाचौथ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन की तैयारी महिलाएं बहुत पहले से शुरु कर देती हैं आइये इस पावन अवसर पर एक दूसरे को भेजे करवाचौथ की शुभकामनाएं और भेजें संदेश, एक दूसरे के साथ शेयर करें फोटो और इमेज.

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की
आपको लग जाए मेरी उमर, यही करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं
करवा चौथ की शुभकामनाएं!


जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
Happy Karwa Chauth!


इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुख सारे मिट गए, हुआ ख़ुशियों का आग़ाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!


माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ


चांद की रौशनी यह पैग़ाम लाई
करवाचौथ पर सबके मन में ख़ुशियां छाईं
सबसे पहले हमारी तरफ़ से
आपको करवाचौथ की बधाई.


सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे,
दो जिस्म एक जान बनकर
यूं ही बीत जाए ज़िंदगानी.
हैप्पी करवाचौथ!


जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे है आपके इंतज़ार में
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए.


आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तुम
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं!



अपने हाथों में चूड़ियां सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे.


व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.


Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब ? जानें सही तारीख और मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *