[ad_1]
Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes: हर मां की इच्छा होती है कि उसका बच्चा जन्म से लेकर जीवनभर स्वस्थ्य-निरोगी रहे और जीवन में सफलता हासिल करे. इसी कामना के साथ हर साल आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माताएं जितिया या जीवित्पुत्रिका का कठोर निर्जला व्रत रखती हैं.
हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में जितिया व्रत का खास महत्व होता है. इस साल जितिया का व्रत 25 सितंबर को रखा जाएगा और 26 सितंबर 2024 को व्रत का पारण (Jitiya Vrat paran) किया जाएगा. जितिया पर लोग एक-दूसरे को इस दिन बधाई देते हैं. आप भी इन संदेशों के माध्यम से जितिया की बधाई अपनों को दे सकते हैं.
जितिया शुभकामना संदेश (Jitiya Vrat 2024 Wishes Messages in Hindi)
तुम सलामत रहो ये है मां की अरदास,
तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की ये बात,
बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर,
यही है हमारी तुमसे आस.
आपके व्रत का तप रंग लाए,
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाए,
आपके घर पर भी खुशहाली आए,
जितिया व्रत की आपको शुभकामनाएं.
हर मां की संतान को मिले सेहत, दीर्घायु और खुशियां अपार,
माओं को मुबारक हो जितिया का त्योहार.
जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो,
ललना लाल होइहे, कुलवा के दीपक मनवा में,आस लागल हो…
चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति
जितिया पर्व की शुभकामनाएं
अश्वत्थामा की भूल को कृष्ण ने था सुधारा
एक अभागी मां को मिला था सहारा
जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामाएं.
जितिया का पावन पर्व है आया
मां ने रखा लाडले के लिए निर्जला व्रत
लंबी हो उम्र, रहे खुशहाल और निरोग
यही कामना करती है मां हर रोज
ये भी पढ़ें: Jivitputrika Vrat 2024: संतान के लिए रक्षाकवच है जितिया व्रत, माताएं करती हैं जीमूतवाहन देवता की पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link