Guru Vakri 2024: मेष, वृष, कुंभ, मीन कोई भी हो राशि गुरु वक्री सभी को करेंगे प्रभावित

[ad_1]

Guru Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति को देवगुरू, ज्ञान का कारक माना जाता है. देवगुरु बृहस्पति 09 अक्तूबर 2024 को दोपहर 12:30 मिनट पर  वृषभ राशि में वक्री हो जाएंगे जो अगले साल यानी 04 फरवरी 2025 की दोपहर 03:10 मिनट पर पुनः मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. 9 अक्टूबर 2024 से लेकर 4 फरवरी 2025 तक का समय कुछ राशियों के लिए यह समय बेहद ही शुभ और विशेष फल प्रदान करने वाला होगा तो वहीं इस दौरान कुछ राशियों को बेहद के लिए अशुभ रहेगा जिसमें उन्हे सावधानियां बरतनी होगी.

गुरू के उपाय (Guru Upay)
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ‘ॐ भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें. साथ ही भगवान विष्णु को संभव हो तो पीले रंग के फल का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटें. देवगुरु को प्रसन्न करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू आदि किसी योग्य ब्राह्मण को दान करें और केले के वृक्ष पर जल चढ़ाएं.

इसके लिए शिवलिंग पर चने की दाल और पीले फूल चढ़ाएं. बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. गुरु ग्रह के मंत्र ऊँ बृं बृहस्पतये नमः का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए. किसी गौशाला में हरी घास दान करें. प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की आराधना के बाद हल्दी और चंदन का तिलक करें.
 
देवगुरु का वृषभ राशि में वक्री हो जाने पर सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव. ये भी जान लेते हैं-
















राशि नाम (Rashi Name) राशिफल (Horscope Hindi)
मेष शुभ समाचार मिलेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
वृष बीमारी के कारण शरीर का कष्ट रहे. ट्रांसफर हो सकता है.
मिथुन व्यर्थ की चिंता करेंगे. परिजन-दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
कर्क स्वास्थ्य की चिंता सताएगी. व्यापार में धोखा मिल सकता है.
सिंह धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर कार्य में सफलता मिलेगी.
कन्या रोग के कारण परेशानी रहेगी. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ होगा.
तुला किसी पुरानी चिंता का निवारण होगा. धन में वृद्धि होगी.
वृश्चिक भूमि का सौदा करेंगे. लाभ होगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
धनु यात्रा के योग हैं जिससे कष्ट का अनुभव होगा. पुत्र सुख का योग.
मकर परिवार में कोई शुभ प्रसंग आएगा. यात्रा के दौरान परेशानी रहेगी.
कुंभ श्रम अधिक रहेगा. लाभ के योग भी बन रहे हैं. योजना सफल होगी.
मीन घर में मेहमानों का आगमन रहेगा. किसी विषय पर मतभेद रहेगा.

यह भी पढ़ें- भारत के लिए गुरु का वक्री होना शुभ या अशुभ, आ गई ये बड़ी भविष्यवाणी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *