GT vs RR: राशिद खान ने गुजरात को दिया ईद का तोहफा, अपने ऑलराउंड गेम से दिलाई यादगार जीत

[ad_1]

Rashid Khan: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो राशिद खान रहे. इस खिलाड़ी ने पहले अपनी गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा. इसके बाद फिर बल्लेबाजी में अपना जलवा दिखाया. इस तरह राशिद खान ने अपनी टीम और फैंस को खास अंदाज में ईद का तोहफा दिया. राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर जोस बटलर का अहम विकेट हासिल किया. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राशिद खान की गेंदों पर रन बनाने के लिए जूझते रहे.

राशिद खान ने दिया ईद का तोहफा!

वहीं, इसके बाद राशिद खान ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. गुजरात टाइटंस को आखिरी 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी. लेकिन राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के शिकंजे से जीत छीन ली. राशिद खान 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि राशिद खान ने अपने अंदाज में ईद की बधाई दी.

हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार

बहरहाल, अब गुजरात टाइटंस के 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर बना हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. हालांकि, केकेआर के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के भी बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण श्रेयस अय्यर टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

RR vs GT: जीती हुई बाजी हारी राजस्थान रॉयल्स, जानें किस पॉइंट पर गंवाया मैच

RR vs GT: गुजरात ने रोका राजस्थान का विजय रथ, रोमांचक मैच में 3 विकेट से रौंदा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *