[ad_1]
GST Return: केंद्र सरकार की ओर से छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी रिटर्न भरने वाले छोटे कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें जीएसटीआर-9 भरने से छूट दे दी है. यह फॉर्म 2 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे बिजनेसमैन को भरना पड़ता है इसमें उन्हें सालाना रिटर्न दाखिल करना पड़ता था. अब छोटे व्यापारियों को यह फार्म भरने से मुक्ति मिल गई है.
Small Taxpayers having turnover upto Rs. 2 crore are not required to file Annual Return in Form GSTR-9. #GSTforGrowth #EaseofDoingBusiness #ViksitBharat #FinMinReview2023 pic.twitter.com/LUolUB7Mk9
— PIB India (@PIB_India) December 17, 2023
ट्वीट कर दी जानकारी, 65 फीसदी बढ़ गए जीएसटी दाखिल करने वाले
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार, जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 5 साल में 65 फीसदी बढ़ गई है. अप्रैल, 2023 तक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई. जीएसटी के तहत पंजीकृत टैक्स देने वालों की संख्या अब 1.40 करोड़ हो गई, जो अप्रैल, 2018 में 1.06 करोड़ ही थी.
90 फीसदी लोग भर रहे रिटर्न
वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी नियमों और प्रक्रियाओं बनाने की वजह से लोगों में रिटर्न दाखिल करने का उत्साह बढ़ा है. चालू वित्त वर्ष में फाइलिंग माह के अंत तक 90 प्रतिशत पात्र करदाता जीएसटीआर-3बी रिटर्न भर रहे हैं. जीएसटी लागू होने के पहले वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 68 फीसदी ही था. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी लोकसभा में जीएसटी आंकड़ों को जारी करते हुए खुशी जाहिर की थी.
जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया
एक जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू किया गया था. इसमें उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट जैसे एक दर्जन से अधिक स्थानीय करों को शामिल किया गया था. जीएसटीआर-3बी दाखिल करने वालों की संख्या अप्रैल, 2018 में 72.49 लाख से बढ़कर अप्रैल, 2023 तक 1.13 करोड़ हो गई. नवंबर में मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा. चालू वित्त वर्ष में यह छठी बार है कि मासिक सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.
ये भी पढ़ें
LIC Plan: आजादी के 100वें साल तक सबको मिलेगा इंश्योरेंस, गांवों के लिए आएंगे विशेष प्रोडक्ट
[ad_2]
Source link