[ad_1]
आप सभी यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. भारत में 3 यूपीएआई ऐप्स काफी पॉपुलर हैं जिसमें Gpay, Paytm और Phonepe शामिल है. इन ऐप्स को यूज करने के दौरान आप सभी को एक समस्या ये जरूर आती होगी कि जब आप कीसी दुकान या स्टोर पर QR कोड से पेमेंट करना चुनते हैं तो आपको इन ऐप्स को बार-बार ओपन कर पेमेंट करनी पड़ती है. अगर आप दिनभर में 10 बार यूपीआई ऐप्स को यूज करते हैं तो कम से कम 7 से 8 पेमेंट QR कोड के जरिए की जाती है. बार-बार ऐप को खोलने और बंद करने में हम सभी को परेशान का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से बचने का एक आसान तरीका बता रहे हैं.
फॉलो कीजिए ये ट्रिक
बार-बार आपको यूपीआई ऐप्स न खोलने पड़े इसके लिए आपको इन ऐप्स के QR स्कैनर शॉर्टकट को होमस्क्रीन पर रखना होगा. इसके लिए आपको किसी भी यूपीआई ऐप को देर तक प्रेस करना है. इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिसमें से एक ऑप्शन ‘स्कैन एनी क्यूआर कोड’ होगा. इस ऑप्शन पर टैप करें और इसे ड्रैग कर होमस्क्रीन पर रख दें. इससे होगा ये कि आप किसी भी QR कोड को सीधे यहां से स्कैन कर पेमेंट कर पाएंगे. यानि आपको इस शॉर्टकट पर क्लिक करना है और तुरंत आपका स्कैनर ओपन हो जाएगा. बार-बार ऐप खोलकर QR कोड स्कैन ऑप्शन में जाने की दिक्कत आपको फिर नहीं होगी.
हालांकि अगर आपने यूपीआई ऐप्स में पासवर्ड लगाया हुआ है तो आपको शॉर्टकट ओपन करने से पहले पासवर्ड डालना होगा, साथ ही कैमरा परमिशन भी देनी होगी, अगर ये बंद की हुई है तो. इसी तरह आप दूसरे शॉर्टकट भी ऐप से जुड़े होमस्क्रीन पर जोड़ सकते हैं. जैसे मोबाइल रिचार्ज, सेंड मनी, बैलेंस एंड हिस्ट्री आदि.
यह भी पढ़ें:
ढूंढ रहे हैं एक बढ़िया स्मार्टवॉच तो इन 4 ऑप्शन को न करें मिस, 80 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट
[ad_2]
Source link